नर्सेज संघ ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री से मुलाकात कर वादा याद दिलाया

0
1097

देश भर की नर्सो से किये गये वादे को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। यह दावा आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नर्सेज संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात में कही। राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार अपने साथियों के साथ मिल कर दिल्ली में नर्सो से किये गये वादे को याद दिलाने व औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे थे।

देश भर की नर्सो ने आंदोलन किया था –

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात में कहा कि जल्दी ही देश भर की नर्सो की मांग पूरी कर दी जाएगी। अशोक कुमार ने बताया कि सातवें वेतन आयोग का विरोध व अन्य मांगो को लेकर देश भर की नर्सो ने आंदोलन किया था। अशोक कुमार के साथ मंजू सिंह, नवनीत , आरती सिंह आदि थे।

Advertisement

Previous articleफूड प्वाइज़निंग होने पर अपनायें ये उपाय
Next articleदिल की बीमारी बढा रही है महिलाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here