दांतों में है इंफेक्शन तो आपको हो सकती है दिल से जुड़ी बीमारी

0
813
Photo Source: http://i.dailymail.co.uk/
जरूरत वाले रोगियों को अगर चिकित्सा नहीं मिलती है तो उनमें बगैर इस विकार वाले रोगियों की तुलना में एक्यूट कोरेनरी सिंड्रोम का खतरा 2.7 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।” डेंटल रूट टिप संक्रमण को एपिकल पीरियडोंटाइटिस भी कहते हैं। यह दांत की जड़ के ऊपरी भाग के चारों ओर एक तेज संक्रमण होता है। इसका एक प्रमुख कारण दांतों में सड़न होता है।

मुंह का संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है –

इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने फिनलैंड के 508 रोगियों का अध्ययन किया था। इनकी औसत आयु 62 वर्ष थी। ये लोग अध्ययन के दौरान हृदय रोग से पीड़ित थे। इस शोध के अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि संक्रमित दांतों की रूट कैनाल चिकित्सा हृदय रोग के जोखिम को कम करने में प्रभावी हो सकती है। शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि मुंह का संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है।
Previous articleअब दवा खरीदने से पहले ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी की एप पर पता करे सही दाम
Next articleहार्ट अटैक में क्या होता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here