लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण धीरे- धीरे बढ़ता जा रहा है। सात महीने बाद बुधवार को राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 पर पहुंच गयी। वही कोरोना के 406 सक्रिय मरीज है। बुधवार को सबसे कोरोना के 17 संक्रमित मरीज आलमबाग क्षेत्र में मिले है। जबकि तीस मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये है। कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगा है।
राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट बढ़ रही है। इन क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील क्षेत्र मान कर चला है। इससे पहले भी फैल कोरोना संक्रमण कुछ क्षेत्रों में जबरदस्त तरीके फै ला था। बुधवार को चिनहट में 10, इंदिरा नगर में 16, अलीगंज में 13, एन के रोड में 10,आलमबाग में 17, सिल्वर जुबली में 10, टुड़ियागंज में तीन, सरोजनी नगर में 13, गोसाईगंज में तीन, मलिहाबाद में एक , इंटौजा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो बुधवार को आलमबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा 17 कोरोना संक्रमित मिले है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सम्पर्क में होने वाले लोगों की कोरोना जांच चल रही। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का मानना है कि चिनहट, इंदिरा नगर व अलींगंज में कोरोना केस लगातार घट- बढ़ रहे है। इन क्षेत्रों में मानीटरिंग किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार बाहर से आने वालों की जांच करा रहा है।
सीएमओ डा. मनोज का मानना है कि लगातार लोगों को जागरूक करके मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। इसके अलावा जीनोम सिक्वैंसिंग की जांच भी करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों व बुजुर्गो को बचाव करना बेहद आवश्यक है। उधर केजीएमयू के कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है।












