लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को 874 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जबकि 1118 मरीज कोरोना किसी को कर डिस्चार्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ ऊपर नीचे लगातार हो रहा है। कई दिनों के बाद आज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार के नीचे पहुंचा है।
रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज गोमती नगर ,इंदिरा नगर, सरोजनी नगर, जानकीपुरम, अलीगंज आदि क्षेत्रों में पाए गए हैं। इंदिरा नगर , गोमती नगर में बढ़ रहे लगातार संक्रमित मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के लोग हैरान हैं। हालांकि स्वास्थ विभाग के लोगों का मानना है कि संक्रमित मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है।















