लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 822 व्यक्तियों को 12 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 15 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कुल 12 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 822 लाभार्थियों को प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों में सुल्तानपुर की श्रीमती केश कुमारी, मऊ के आनन्द लाल, लखनऊ की श्रीमती सीमा वर्मा तथा उन्नाव के रंजीत गुप्ता आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, ह्मदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.