लखनऊ. राजधानी में लगातार स्वाइन फ्लू मरीज बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को ही स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 76 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं. राजधानी में अब तक स्वाइन फ्लू के मर चुके हैं. स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मरीज पीजीआई कैंपस, आशियाना, एलडीए कॉलोनी वह आस-पास क्षेत्रों के हैं. इसके अलावा गोमती नगर इंदिरा नगर जानकीपुरम सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मिल रहे हैं.
सीएमओ डॉक्टर जी एस बाजपेई ने बताया स्वाइन फ्लू मरीजों को दवा लगातार करो बाबा पहुंचाई जा रही है. अगर कोई मरीज कार्यालय भी दवा लेने आता है. तो उसे दवा दे दी जाती है उन्होंने बताया स्कूलों में ज्यादातर बच्चे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. निर्देश दिए जा चुके हैं कि अगर कोई बच्चा सर्दी जुकाम बुखार से पीड़ित हो तो उसे 1 सप्ताह का बिना मेडिकल के अवकाश दिया जा सकता है. स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है जो कि लगातार गड़बड़ी कर रहे हैं.















