72 घंटे बाद भी डा. एके बंसल के हत्यारों का सुराग नहीं

0
944

लखनऊ। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी इलाहाबाद के डा. एके बंसल की हत्या का खुलासा नही हो पाया है। हड़ताल का दावा करने वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कल से अब प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी। प्रदेश के सभी जनपदों में आईएमए डाक्टर्स काला फीता बांधकर सुबह ओपीडी का कार्यबहिष्कार करेंगे आैर शाम को कैडिंल व शांति मार्च निकाले। आगे की रणनीति शाम को बनायी जाएगी।

Advertisement

बताते चले कि बृहस्पतिवार की इलाहाबाद के जीवनज्योति हॉस्पिटल के चैम्बर में घुस कर डा. एके बंसल को गोली मार कर हत्या कर दिया था। इसके विरोध में शुक्रवार को इलाहाबाद में आईएमए व निजी डाक्टरों ने काम ठप कर दिया था। इसके अलावा लखनऊ की आईएमए शाखा ने काला फीता बांध कर कार्य किया था। डा. बंसल की हत्या से निजी क्षेत्र के डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त है। आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता , डा. जिलेदार रावत, डा. वैभव खन्ना के नेतृत्व में राज्यपाल, निर्वाचन आयोग तथा पुलिस अधिकारियोंं को ज्ञापन दिया था। इनके समर्थन में नर्सिंग होम एसोसिएशन ने शनिवार को ओपीडी ठप करके विरोध दर्ज कराया था।

प्रदेश के सभी जनपदों में शाम को कैंडिल मार्च या शांति मार्च निकाला जाएगा –

आईएमए ने 24 घंटे की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रविवार की शाम तक डा. एके बंसल के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सोमवार से आईएमए डाक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने आईएमए के पदाधिकारियों से मुलाकात करके दावा किया था कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। रविवार को आईएमए के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने नयी रणनीति का खुलासा किया है। इसके तहत अब सेामवार को काला फीता बांध कर ओपीडी का बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में शाम को कैंडिल मार्च या शांति मार्च निकाला जाएगा।

Previous articleअब थोक दवा लाइसेंस में होगी विशेषज्ञ फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता
Next articleलोहिया अस्पताल में पांच वर्ष बाद शुरू होगा ट्रामा सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here