लखनऊ। भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के 64 वा जन्मदिन पर आज जरूरतमंद मरीजों के हित में 64 यूनिट रक्तदान किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में किया गया। रक्तदान के वक्त मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्हें जन्म दिन की बधाई देने का तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। इस अवसर पर केजीएमयू कुलपति प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने कहा कि जन्म दिन हो या अन्य कोई अवसर पर रक्तदान करने से जरूरत मंद लोगों को समय पर ब्लड ग्रुप मिल जाता है।
प्रो. भट्ट ने कहा कि केजीएमयू परिवार स्वामी प्रसाद मौर्य के दीर्घायु की कामना करता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस.एन. शंखवार, चीफ प्रॉक्टर डॉ आर ए एस कुशवाहा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र, कर्मचारी, शिक्षक एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनका रक्तदान में सराहनीय योगदान रहा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.