बन रहा है रिकॉर्ड, शहर में 612 कोरोना संक्रमित

0
577

लखनऊ। राजधानी में Covid -19 संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा एक नए आयाम तक पहुंच रहा है। मंगलवार को राजधानी की बात करें तो यहां पर मरीजों का आंकड़ा 612 पहुंच गया था। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तर कम पड़ गए, तो होम आइसोलेशन में मैं पहुंचे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग दवा की किट तक नहीं पहुंच पाया।

आलमबाग क्षेत्र में में एक ही परिवार के पांच संक्रमित हो गए हैं। परिवार में बुजुर्ग महिला से लेकर बच्चे तक शामिल हैं। लेकिन तमाम दावों के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग इस परिवार को दवा का किट तक नहीं मुहैया करा सका है। नहीं नहीं किसी की स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने इनसे संपर्क करने की कोशिश की है और ना ही दवाओं का किट पहुंचा है। इसी प्रकार राजधानी में एक बड़े निजी स्कूल के मालिक संक्रमण की चपेट में आ गये।

Advertisement
Previous articleबिना सर्जरी ब्रेन हेमरेज के मरीज को इस तकनीक से किया ठीक
Next articleनेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने 40 दिन में कोरोना से जीती जंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here