6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा

0
990

यूपी बोर्ड की वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी। दोनों की परीक्षा साथ चलेगी। परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 668506 परिक्षार्थी बढे हुई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में समाप्त होगी, जबकि इंटर की 25 दिन तक चलेगी। दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा के लिए 6702483 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल तथा 2989975 ने इंटर के लिए पंजीकरण किया है। गत 2017 में हाईस्कूल के लिए 3401511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

Previous articleकांग्रेस अध्यक्ष अस्पताल में भर्ती
Next articleनहीं सुधरी, ट्रेन से फेकी गयी बच्ची की हालत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here