50 दवा दुकानों पर छापा, बिना मास्क न दे दवा

0
2053

अनियमितता मिलने पर 10 फर्मो को जारी किया गया नोटिस

Advertisement

लखनऊ। राजधानी में कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में शनिवार को 50 थोक/फुटकर औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत राजधानी के 10 फर्मो- शाहमीना रोड चौक स्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठान 1. ओल्ड लखनऊ फार्मेसी, 2. पायनियर मेडिकल्स, 3. न्यू प्रिंस मेडिकल्स, एवं अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट, लखनऊ 4. रीतू फार्मा, 5. ए0वी0 फार्मा 6. शिव फार्मास्यूटिकल्स, 7. सन्नी एजेन्सीज, 8. प्रेम मेडिकल्स, 9. इशा फार्मा, 10. कार्तिकेय ड्रग को मौके पर नोटिस दिया गया। कहीं से औषधियों/सेनेटाइजर/मास्क की कमियों के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त नही हुयी। सभी मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर तथा मास्क उपलब्ध है। सभी फर्मो पर नो मास्क नो मेडिसिन के पोस्टर भी चस्पा कराया गया। साथ ही सभी दुकानदार को निर्देश दिया गया कि बिना मास्क के किसी को मेडिसिन न दी जाए और सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleसी एम आवास घेरने जा रहे वकीलों की पुलिस से तीखी झड़प
Next articleसावधान, राजधानी में सैकड़ा पार कोरोना संक्रमित,115 मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here