लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा संक्रमण विदेश या फिर देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर लौटे लोगों में मिल रहा हैं। शुक्रवार को 49 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला हैं। आंकड़े के अनुसार जांच में संक्रमित मिले दो मरीज दुबई से यात्रा कर लौटे थे, जबकि 20 मरीज का दूसरे राज्यों से लौटने का ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जब कि 15 वर्ष के एक बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल केजीएमयू भेज दिया है। कोरोना के राजधानी में 152 सक्रिय मरीज है।
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। विदेश या अन्य राज्यों के यात्रियों की लगातार जांच की जा रही है। इनमें ज्यादातर यात्री कोरोना संक्रमित मिल रहे है। इनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी जांच में कोरोना संक्रमित मिल रहे है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आशियाना निवासी एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित हो गये है। इसके अलावा दो अलग-अलग परिवार के दो-दो लोगों में भी कोरोना संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार दुबई से यात्रा कर लौटे दो लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। यह दोनों ही दूसरे जिलों के निवासी है। इनकी जांच एयरपोर्ट में की गयी थी, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों से लौटे 20 यात्री कोरोना संक्रमित है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार एक अन्य यात्री लुधियाना से यहां पहुंचा था, वह अब अमेठी चला गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार छह लोगों ने बाहर की यात्रा पर जाने से पहले कोरोना जांच करायी थी। यह भी कोरोना संक्रमित मिले है। इसी प्रकार सात लोगों ने सर्दी-जुकाम और बुखार शिकायत के आधार पर खुद ही जांच करायी थी। यह सभी कोरोना संक्रमित है।
कमांड अस्पताल में चार लोग भर्ती हुए। इस दौरान कोरोना की जांच कराई। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती से प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए। मास्क के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना चाहिए।