देश का पहला थ्री डी सिटी स्कैन गैलरी केजीएमयू में

0
1445

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एनाटॉमी विभाग में देश का पहला थ्री डी सिटी स्कैन गैलरी शुरू हो गयी है। इस तकनीक से डाक्टरों को मानव अंगों की संरचना के अध्ययन में मदद मिलेगी। गैलरी का उद्घाटन कुलपति प्रो. रविकांत ने किया।

Advertisement

एक वर्ष के अथक प्रयास के बाद गैलरी को तैयार किया गया है –

कुलपति प्रो. रविकांत ने उद्घाटन करते हुए कहा कि विशेष तकनीक की यह गैलरी भविष्य के डाक्टरों के लिए वर्तमान में नयी तकनीक से शरीर संरचना की जानकारी देने के लिए लाभदायक होगी। इसके साथ ही यह केजीएमयू चिकित्सा शिक्षा को गुणवत्ता को नया आयाम देने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा का स्तर को आधुनिक शिक्षा की तरह कि किया जा रहा है। गैलरी के बारे में संस्थापक डा. पीके शर्मा ने कहा कि एक वर्ष के अथक प्रयास के बाद यह गैलरी को तैयार किया गया है।

आधुनिक तकनीक में तैयार की गयी कि इस गैलरी में मानव शरीर की संरचना का सम्पूर्ण व व्यापक ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस गैलरी के इमेज के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों की रचना का ज्ञान बिना किसी शिक्षक के भी मदद भी प्राप्त किया जा सकता है। डा. शर्मा इससे पहले एनाटामी विभाग में अल्ट्रासोनोग्राफी लैब, सिटी स्कैन गैलरी व एम आरआई गैलरी स्थापित कर चुके है। इन गैलरी के माध्यम से मेडिकोज को अध्ययन करने में मदद मिल रही है। कार्यक्रम का संचालन डा. गरिमा सहगल ने किया।

Previous articleपेट्रोल पम्पों पर 13 जनवरी के बाद भी होगा कार्ड के जरिए भुगतान
Next articleअखरोट करता कोलेस्ट्रॉल को कम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here