3 साल बाद फिर CMS बने डॉ शंखवार

0
1345

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉ एस एन शंखवार को नियुक्त किया गया। जबकि डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ यूबी मिश्रा को बनाया गया है । अभी तक  इस पद पर  डाक्टर शंखवार  तैनात थे ।केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर नरसिंह वर्मा ने बताया की कुलपति प्रोफेसर एम एल बी भट्ट ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉक्टर एस एन शंखवार को नियुक्त किया है।

Advertisement

केजीएमयू की क्लीनिकल व इमरजेंसी व्यवस्था में आ रही समस्याओं का निराकरण अब डॉक्टर शंखवार ही देखेंगे। बताते चलें की वर्ष 2009 से 2014 तक डॉक्टर शंखवार ने सफलतापूर्वक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद को संभाला था। चर्चा यह है कि डॉक्टर UB मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर रहते हुए केजीएमयू की क्लीनिकल वह इमरजेंसी व्यवस्था को ठीक ढंग से संभाल नहीं पा रहे थे।

कर्मचारियों डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ ने भी खुशी जताई :

डॉक्टर नरसिंह वर्मा ने बताया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर डॉक्टर शंखवार को एक नई जिम्मेदारी और व्यवस्था संभालने को दिया गया है। पहले की तरह इस बार भी डाक्टर शंखवार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। उधर बताया जाता है डॉक्टर शंखवार के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात होने के बाद केजीएमयू में कर्मचारियों डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ ने भी खुशी जताई है। उनका कहना है की डॉक्टर संखवार अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाते हुए लोगों में लोकप्रिय भी बहुत हैं।

Previous articleट्रेवल एजेंसी के घर में घुसे बदमाशों ने की लूटपाट
Next articleमथुरा में व्यापारी के हत्यारे गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here