KGMU: 3 डॉक्टर और चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित

0
690

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 3 रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चार कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

Advertisement

कोरोना संक्रमित में एक मेडिसिन विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर है , इसके अलावा दो सर्जरी विभाग के हैं। इन सभी को लक्षण के आधार पर जांच कराई थी। सोमवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। केजीएमयू प्रशासन ने अभी इनके संपर्क में रहने वाले अन्य आठ लोगों को चिन्हित करके क्वॉरेंटाइन किया गया है । पांचवे दिन उनकी भी जांच कराई जाएगी। इसी तरह अलग-अलग विभागों के 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताते चलें केजीएमयू में अब तक करीब 48 से अधिक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Previous articleनिर्धारित प्रोटोकॉल के साथ होम आइसोलेशन की संस्तुति
Next article2 घंटे में भर्ती का दावा, 48 घंटे में भी नहीं पूरा होता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here