लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 3 रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चार कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
कोरोना संक्रमित में एक मेडिसिन विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर है , इसके अलावा दो सर्जरी विभाग के हैं। इन सभी को लक्षण के आधार पर जांच कराई थी। सोमवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। केजीएमयू प्रशासन ने अभी इनके संपर्क में रहने वाले अन्य आठ लोगों को चिन्हित करके क्वॉरेंटाइन किया गया है । पांचवे दिन उनकी भी जांच कराई जाएगी। इसी तरह अलग-अलग विभागों के 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताते चलें केजीएमयू में अब तक करीब 48 से अधिक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।