3 Days 6 Death

0
731

लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमण घातक होता जा रहा है। पिछले 3 दिनों से प्रतिदिन दो मौतें कोरोना संक्रमण से हो रही है। आप भी 3 मौतें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से हो गई। रिलमे 2 मौत राजधानी के मरीजों की है। राजधानी में मौत का आंकड़ा 56 पहुंच चुका है। राजधानी के गोला गंज निवासी 46 वर्षीय पुरुष की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को जांच में संक्रमण के अलावा हाई ब्लड प्रेशर ,लिवर तथा किडनी की गंभीर बीमारी भी थी। डॉक्टरों के अनुसार मरीज का श्वसन तंत्र फेल हो गया था। मरीज को 14 जुलाई को भर्ती कोरोना संक्रमण होने पर कराया गया था। इसके अलावा राजधानी की 61 वर्षीय महिला की मौत भी कोरोना वार्ड में हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को संक्रमण के अलावा कैंसर और डायबिटीज बीमारी भी थी।

Advertisement

मरीज को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था। इसके कारण मरीज श्वसन तंत्र फेल हो गया था । मरीज को आज ही भर्ती कराया था और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा लोहिया संस्थान में गोपालगंज निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई । वह पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर भर्ती चल रहा था। राजधानी में अगर आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 3 दिनों से प्रतिदिन 2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। मौत का आंकड़ा आज 56 को पार कर गया। इसके अलावा कानपुर के 62 वर्षीय पुरुष को गन शॉट इंजरी होने पर भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना संक्रमण मिलने पर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। जांच में मरीज को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी भी मिली थी। मरीज को कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट हो गया। जो कि उसकी मौत का कारण बना।

Previous articleशहर में 310 कोरोना संक्रमित मरीज
Next articleशहर में कोरोना से तीन मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here