मैक्स अस्पताल की 26 नर्सिंग छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग

0
51

लखनऊ। गोमती नगर स्थित मैक्स अस्पताल

Advertisement
    के नर्सिंग कॉलेज की 26 नर्सिंग छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गयीं। उन्हें आनन – फानन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यहां की कैंटीन का भोजन करने के बाद छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ने गयी।

    बताते चलें कि अस्पताल में जीएनएम (नर्सिग एण्ड मिडवाइफ) का कोर्स करने के लिए काफी संख्या में छात्राएं यहां के हास्टल में रहती हैं। मंगलवार सुबह कैंटीन का नाश्ता करने के बाद छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी ‌ इनमें से कुछ ही हालत ज्यादा बिगडऩे लगी।

    मामला अस्पताल प्रशासन के संज्ञान में आते ही छात्राओं का उपचार शुरू किया गया। बताया जाता है कि इन छात्राओं में से 19 छात्राओं का इलाज किया गया है, जिनकी हालत अभी सामान्य है , जबकि सात छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

    बहरहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया जा रहा है। वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यहां कैंटीन चलाने की जिम्मेदारी किसी बाहरी को दी गयी है। इस बारे में स्वास्थ विभाग अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Previous articleKgmu: बुलडोजर एक्शन से मजार के आसपास करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here