लखनऊ। राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित सीओ कैंट कार्यालय के पीछे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को वहीं झाडियों में फेंककर चलते बने। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव की शिना त की। पुलिस का कहना है कि शुरुआती छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जांच की जा रही है।
पेशे से राज मिस्त्री राम आधार पत्नी मुन्नी और तीन बेटों राजू (40) मृतक कुलदीप उर्फ मन्ना (28) और छोटे बेटे अरुण के साथ आलमबाग भिलावां स्थित शक्ति नगर मोहल्ले में रहते हैं। बड़ा बेटा राजू सिलाई का काम करता है। छोटा बेटा अरुण चारबाग स्थित जूते चप्पल की दुकान पर और मृतक कुलदीप आलमबाग भिलावां स्थित शिवा टेंट हाउस में फिटर का काम करता था।
शनिवार सुबह पुरानी जेल रोड स्थित सीओ कैंट ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर एक अज्ञात युवक का लहूलुहान शव देख राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर आशियाना पुलिस ने आलमबाग क्षेत्र का मामला बता आलमबाग पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस को मृतक की जेब से 80 रुपए, तंबाकू की डिबिया और फोन नंबर बरामद हुआ है। वहीं, शव से कुछ दूरी पर एक चाकू भी मिला है। फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने शव की शिना त कर सुबह लगभग 10 बजे परिजनों को सूचना दी । पुलिस ने मोबाइल की मदद से पहुंचे परिजनों ने शव की शिना त कुलदीप उर्फ मन्ना के रूप में की।
सूत्रों की माने तो मृतक कुलदीप ने लगभग 4 साल पहले पड़ोस में ही रहने वाली योगिता नामक युवती से प्रेम विवाह रचा लिया था। विवाह के 11 महीने बाद ही योगिता कल्ली, थाना पीजीआई निवासी अपने दूसरे प्रेमी सूरज के साथ रहने लगी। कुछ ही दिनों के बाद योगिता अपने पूर्व पति कुलदीप के नजदीक आने लगी और अक्सर फोन पर बात करने लगी। इसके आधार पर मृतक के परिजन योगिता के दूसरे प्रेमी सूरज पर मृतक की हत्या का शक जताते हुए आपस में कानाफुसी कर रहे थे।
पत्नी और उसके प्रेमी पर घूमी शक की सूई
पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी के अलावा उसकी पत्नी के प्रेमी पर शक की सूई घूमी है। हालांकि लड़की से पूछताछ की जा रही है जबकि उसका प्रेमी फरार है। आशंका जताई जा रही है कि लड़की ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगा दिया।
अक्सर पत्नी से मिलने पहुंच जाता था कुलदीप
बताया जाता है कि शादी के बाद जब उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। तब कुलदीप अक्सर पत्नी से मिलने पहुंच जाता था। लेकिन वहां झगड़ा होता था और उसकी पत्नी उसे वहां से भगा देती थी। लेकिन अचानक ही कुछ दिनों से कुलदीप की पत्नी उसे मिलने के लिए बुलाने लगी और फोन पर बात करने लगी थी।














