लखनऊ । आयुष सहित स्वास्थ्य विभाग के कई संवर्ग में वेतन नहीं मिल रहा। अप्रैल व मई का वेतन न मिलने से कर्मचारियों में मायूसी छायी है। हालात यह है कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने बात छोड़िए प्रात: आठ से अपराह्न दो बजे तक ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल की आयुष ओपीडी में अपराह्न 1:30 बजे कई मरीज पहुंचे लेकिन कोई डाक्टर नहीं मिले, जबकि यहां पर आयुर्वेद व यूनानी के चिकित्सक तैनात हैं। ड्यूटी पर मरीज फार्मासिस्ट ने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही ओपीडी से गए हैं आैर कब नहीं आएंगे। मरीजों का आरोप है कि पहले दवाएं नहीं थी, तो डाक्टर बैठते थे लेकिन अब दवाएं हैं तो डाक्टर नहीं बैठते हैं।
अस्पताल प्रशासन ने अनुसार आयुष डाक्टरों के आने की उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज करायी जाती है लेकिन जाने के समय आउट करने की व्यवस्था नहीं होने व्यवस्था है। कामेबेश यही हाल डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल आैर डा. राम मनोहर लोहिया अस्पातल का है, जो हाल ही में ई-हास्पिटल की श्रेणी में शामिल हुए हैं। वेतन के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि जल्द ही वेतन रिलीज करने के निर्देश दिये गए हैं, जल्द की अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा।















