लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को 19मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी। इसमें शहर में मड़ियाव व बालागंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में आठ मौत संक्रमण से हो गयी। इसके अलावा गैर जनपदों में ग्यारह मौत विभिन्न कोंिवड अस्पतालों में हो गयी है। डाक्टरों का कहना है कि गैर जनपदों से ज्यादातर मरीज गंभीर हालत में आ रहे है। मरीजों को अन्य जटिल बीमारियां होने के कारण कोरोना संक्रमण गंभीर होने पर मौत हो रही है।
राजधानी में मड़ियाव निवासी 48 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। वही बालागंज निवासी 45 वर्षींय महिला की कोरोना संक्रमण के अलावा डायबिटीज की भी दिक्कत बनी हुई थी। मरीज की मौत कार्डियो रेस्पटरी अरेस्ट के कारण हो गयी। मरीज को 29 अगस्त को भर्ती कराया गया था। गैर जनपदों में लखीमपुर खीरी निवासी 53 वर्षीय को कोरोना संक्रमण के अलावा क्रानिक लिवर डिजीज की भी दिक्कत बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी। इसी प्रकार हरदोई निवासी 79 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। डाक्टरों के अनुसार मरीज की भर्ती के वक्त हालत नाजुक बनी हुई थी। मरीज की एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। मरीज को आठ सितम्बर को भर्ती कराया गया था। वाराणसी निवासी 73 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। मरीज को तीन सितम्बर को भर्ती किया गया था। डाक्टरों के अनुसार भर्ती के दौरान मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। वाराणसी के एक अन्य मरीज की भी कोरोना संक्रमण से कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गयी। बस्ती निवासी 32 वर्षीय पुरुष को आठ सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज को मस्तिष्क में ब्लीडिंग हो गयी थी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। रामपुर निवासी 58 वर्षीय मरीज की मौत भी एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण हो गयी। मरीज को कई जटिल बीमारियां थी आैर उसे छह सितम्बर को भर्ती कराया गया था। इसके अलावा सीतापुर से दो, हरदोई एक, गोरखपुर एक, अमेठी एक मरीज की मौत हो गयी।