कोरोना संक्रमण से 18 की मौत

0
736

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत थम नही नहीं रही है। राजधानी में सोमवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में तैनात नर्स सहित 18 की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। केजीएमयू में यह पहली नर्सिंग स्टाफ की मौत है। कोरोना से मरने वालों में जिला कारागार के दो बंदी भी है, जिनकी अलग- अलग अस्पतालों में मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी के नौ मरीज कोरोना संक्रमण से मरे है,जब कि गैर जनपद के कुल सात मरीज कोरोना संक्रमण से मरे है।
केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में तैनात सिस्टर आशा धूसिया का कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी थी। उनका इलाज लगातार तेजी से बिगड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। केजीएमयू में नर्सिंग स्टाफ में पहली मौत है। पूरे नर्सिंग स्टाफ ने शोक व्यक्त किया है। हालंाकि केजीएमयू प्रशासन अभी तक इस मौत पर चुप्पी साधे हुए है। वहीं पीजीआई के रिसर्च सेल में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। इस कर्मचारी का इलाज दस दिन से राजधानी कोविड-19 हास्पिटल में चल रहा था। मरीज को डायबिटीज की परेशानी के अलावा पिछले महीने सिर की सर्जरी हुई थी। इस दौरान वह कोरोना पाजिटिव आ गये थे। बीती रात इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी। इसके अलावा राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती चल रहे कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गयी।
इसी प्रकार जिला कारागार के दो बन्दियों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी। जिलाकारागार के अनुसार दोनो बीमार बन्दियों की मौत हुई है, वह गंम्भीर बीमारियों होने के साथ जांच में कोरोना संक्रमित भी पाये गये थे। इनमें तीस वर्षीय बंदी की मौत बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि 42 वर्षीय बंदी की मौत लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वही राजधानी के चौक निवासी 34 वर्षीय महिला की मौत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। मरीज को पहले ही मधुमेह की समस्या बनी हुई थी। इसके अलावा जानकारीपुरम निवासी 57 वर्षीय महिला की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। महिला को मधुमेह, आैर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी हुई थी। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मौत हो गयी। इसी प्रकार अलीगंज निवासी 47 वर्षींय की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को मधुमेह बीमारी का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मरीज की एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोम के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा लखीमपुर निवासी 65 वर्षीय की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। मरीज की मल्टीपल आर्गन डिस्फंक्शन सिड्रोंम व सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। गैर जनपदों में गोंडा, सुल्तानपुर, जौनपुर, बरेली, शाहजहांपुर, देवरिया में क्रमश एक – एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है।

Previous articleकेजीएमयू : कोरोना की जंग हारी सी. नर्सिग आफिसर आशा धूसिया!
Next articleकोरोना के राजधानी में 1037 संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here