लखनऊ। शहर में अलीगंज क्षेत्र कोरोना संक्रमण का हॉट स्पाट के न्द्र बनता जा रहा है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो सिर्फ सात दिन में 146 कोरोना संक्रमित मिले चुके है। वही शुक्रवार को राजधानी में 160 कोरोना संक्रमित मिले है। शहर में कोरोना के 895 सक्रिय मरीज हो गये है। इसके अलावा कैसरबाग, आलमबाग, चिनहट, आशियाना व इंदिरा नगर में कोरोना संक्रमण के मरीज कम नहीं हो रहे है।
राजधानी की आवासीय कालोनी अलीगंज में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज मिलते जा रहे है। अगर पिछले सात दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो सिफ बीस जून 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद सभी दिन आंकड़ा 15 से ऊपर ही रहा है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की निगाहें कोरोना के हॉट स्पाट बनते जा रहे अलीगंज पर टिक गयी है। मरीजों के सम्पर्क में आने वाले की कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। क्षेत्र में मिले संक्रमित मरीजों को सख्ती से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है। इसके अलावा चिनहट में 25 और कैसरबाग में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आलमबाग में 19 और रेडक्रास इलाके में 13 लोग संक्रमित है।
बताया जाता है कि काफी संख्या संक्रमित मरीजों में जांच में कोरोना पाजिटिव निकलता है, लेकिन उनमें कोई लक्षण ऐसे नहीं होते है, जिससे वह बीमार दिखे। बताते है यह लोग कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है। स्वास्थ्य अधिकारियों के लोगों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा है। खास कर जहां पर कोरोना संक्रमित ज्यादा मिल रहे है। वहां पर लोगो को मास्क का प्रयोग करने की सख्त हिदायत है।