सोमवार को  1133 कोरोना संक्रमित

0
749

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ । राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को  1133 कोरोना संक्रमित पाये गये  ,पांच मरीजों ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। डाक्टरों के अनुसार इन मरीजों को कोरोना के अतिरिक्त अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इंदिरानगर 71, आलमबाग 41, रायबरेली रोड 32, महानगर 3, हजरतगंज 42, अलीगंज 37, तालकटोरा 51, गोमतीनगर 78, चौक 55, आशियाना 43, मड़ियॉव 31, विकासनगर 36, हसनगंज 25, चिनहट 24, जानकीपुरम 31, ठाकुरगंज 22 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इसके अलावा इक्का-दुक्का स्थानों पर लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल में दोनों प्रशासनिक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने पर कर्मचारियों मंे भय का माहौल बना हुआ है। इन अधिकारियों के सम्पर्क में आये कई कर्मचारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आयी है।

Previous articleKGMU : ट्रामा सेंटर रात में भी मिलेगा ड्यूटी ऑफिसर
Next articleइस तरह डाइट का रखें ध्यान, बढ़ती रहेगी इम्यूनिटी: मृदुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here