108 एम्बुलेंस सेवा और जल्दी मरीज पहुंचाने का दावा

0
952

लखनऊ। 108 एम्बुलेंस सेवा में 712 नयी एम्बुलेंस को जोड़ दिया गया है। इसके बाद प्रदेश में एम्बुलेंस की संख्या 2200 हो गयी है। एम्बुलेस सेवा के मीडिया परामर्शदाता आनंद दीक्षित ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एम्बुलेंस अब आैर जल्दी पहुंच जाएगी। पहले एम्बुलेस पहुंचने का समय 17 मिनट था। जोकि अब घटकर 14 मिनट हो गया है। उन्होंने बताया कि गांवों क्षेत्रों में मरीजों को 25 मिनट के भीतर एम्बुलेंस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस सेवा का 108 तीन अंकों का एक नि:शुल्क नंबर है।

इसका उपयोग चिकित्सा से जुड़ी इमरजेंसी स्थितियों में किया जाता है। यह नम्बर किसी भी मोबाइल फोन या लैंडलाइन से डायल किया जा सकता है। जिसे हार्ट अटैक पड़ने पर, तेज पेट दर्द, सांस में तकलीफ होने पर, किसी भी प्रकार की दुर्घटना की दशा में, जानवरों के काटने, अचानक बेहोश होने पर आदि स्थिति में एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएड्स उन्मूलन का वादा पूरा करने के लिए 133 माह शेष
Next articleकेजीएमयू: ट्रामा सेंटर सीएमएस ने दिया इस्तीफ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here