100 आयुष वेलनेस केन्द्र होंगे शुरू

0
864

लखनऊ। प्रदेश सरकार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से विभिन्न रोगों के उपचार के लिए सभी जिलों में आयुष वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जिनमें योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक की तैनाती की जा रही है। प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी ने आज यहाँ 2.55 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित राज्य आयुष सोसाइटी के कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 100 वेलनेस सेंटर्स खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 15 जिलों के 15 ग्रामों को’आयुष ग्राम”के रूप में विकसित किया जायेगा। इन गांवों में आयुष चिकित्सा पद्धतियों में वर्णित आहार, जड़ी-बूटी के संरक्षण और प्रयोग, संचारी रोगों से बचत इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किए जाने के साथ ही आयुष मेले एवं योग शिविर भी समय-समय पर लगाये जायेंगे। श्री सैनी ने आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं योग की चिकित्सा पद्धतियों के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्राचीन आयुष चिकित्सा पद्धतियों को पुनर्जीवित और सुदृढ़ करने, आयुष चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता बनाये रखने तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश के 2104 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी तथा 1575 होम्योपैथी औषधालयों में पर्याप्त औषधियों की आपूर्ति करायी गयी है।

आयुष मंत्री ने बताया कि राज्य के 33 आयुर्वेदिक, 16 यूनानी एवं 232 होम्योपैथी चिकित्सालयों का सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के 16 जिलाके में 50 शैय्यायुक्त एकीकृत चिकित्सालयों की स्थापना की जा रही है, जिनमें एक ही छत के नीचे आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथी विधा से उपचार की सुविधा जनसाधारण के लिए उपलब्ध रहेगी। श्री सैनी द्वारा इस अवसर पर आयुष सोसाइटी द्वारा पहली बार प्रकाशित नव संवत्सर के कैलेन्डर एवं योगाभ्यास पुस्तिका का भी विमोचन किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोषागार एवं बैंक शाखाएं 30 व 31 मार्च को खुले रहेंगे
Next articleकेजीएमयू में पहली बार स्टेम सेल ट्रांसप्लांट सफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here