लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल को ई-हापिस्टल बनने में वक्त लगेगा। अभी नेटवर्किंग का काम पूरा नहीं हुआ है। कम्प्युटराइज पर्चे की प्रणाली को लागू करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सिविल आैर लोहिया अस्पताल का मौका-मुआयना किया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि बलरामपुर अस्पताल ई-सुविधा युक्त हो चुका है। जल्द ही मेरा अस्पताल योजना भी लागू की जाएगी। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि जल्द ही कम्प्युराइज पर्चे बनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 17 अप्रैल को डॉ. राममनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल अब ई-अस्पताल बना था। अब यहां पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन की सुविधा शुरू की गयी। मरीजों को जांच रिपोर्ट आदि के चक्कर में भटकना नहीं होगा। एक क्लिक पर डॉक्टर के सामने लगे कंप्यूटर की स्क्रीन पर मरीज की पूरी रिपोर्ट व पहले से चल रहे इलाज व जांच आदि की जानकारी भी हो जाएगी। मरीजों को दुश्वारियों से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पर्चा काउंटर बढ़ा दिए हैं। शुरुआती चरण में कुछ कठिनाइयां पर्चा बनाने में हुई लेकिन अभी स्थिति सामान्य हो गयी। पर्चा बनवाने से पहले मरीज को एक पर्ची पर नाम, पता आैर मोबाइल नम्बर लिखना पड़ता है। ई-सुविधा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में शुरुआत की गयी। हालांकि, दोनों अस्पतालों में ओपीडी को इंटरनेट से जोड़ने का काम चला रहा है। इन अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारी भी जल्द सुविधाएं शुरू करने का आश्वासन देते हैं।