​डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव के लिए एक जुटता की जरूरत  

0
1289

लखनऊ । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि रोग के विषाणु मच्छर के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानान्तरित होते हैं, इससे बीमारी फैलने की आशंका रहती है। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, नगर निगम, पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण, सिंचाई विभाग, मनोरंजन कर विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जल संस्थान, भारत संचार निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, नागरिक सुरक्षा, एलडीए एवं आवास विकास में आपसी समन्वय आवश्यक है। 

Advertisement

सभी विभाग बचाव, निदान, उपचार सम्बन्धी जागरूकता फैलाकर डेंगू रोग पर नियंत्रण कर सकते है। जनपद लखनऊ में स्वास्थ्य सेवायें को बेहतर एवं प्रभावी बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि कोई बीमारी फैलने न पाये एवं किसी प्रकार की जनहानि न हो अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें तथा बरसात के मौसम में सतर्क रहें। 

Previous articleजापानी इन्सेफ्लाइटिस के विरूद्ध टीकाकरण अभियान 20 से
Next article​अन्तरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस – नर्सिंग स्टाफ करेंगे विविध आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here