लखनऊ। केजीएमयू में मरीजों को उच्चस्तरीय जेनेरिक दवा व उपकरण मिलेंगे। इसको उपलब्ध कराने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने भारत सरकार द्वारा अधिकृत अमृत फार्मेसी के साथ अनुबंध किया है। इसके तहत कैंसर अौर कार्डियक वस्कुलर तथा अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों को कम दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए अमृत फार्मेसी का शुभारम्भ किया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने सभी मेडिकल कालेजों को जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
बुधवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय आैर अमृत फार्मेसी के बीच समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया गया। यह समझौता पत्र चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्टट व एचआरएफ के इंचार्ज प्रो. अजय सिंह की उपस्थिति में टी राजशेखर निदेशक (विपणन) एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा समझौता पत्र हस्ताक्षर किया गया। एचआरएफ के इंचार्ज डा. अजय सिंह ने बताया कि उक्त फार्मेसी कैंसर तथा अन्य गंभीर रोगों की दवा बहुत की कम दरों पर उपलब्ध कराता है।
वर्तमान में देश के 17 राज्यों तथा केद्र शासित प्रदेशों में कुल 84 अमृत फार्मेसी कार्य कर रही है। उक्त फार्मेसी में 164 कैंसर की दवाएं तथा 191 कार्डियों वस्कुलर दवाएं 360 प्रकार के कार्डियक इम्प्लांट आैर आर्थो इम्प्लाटंस तथा 5200 अन्य दवाएं तथा सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। एम्स जैसी संस्थाओं में यह फार्मेसी पहले से ही कार्यरत है।















