लखनऊ । अन्तरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर शुक्रवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में मिस फ्लोरेन्स नाइटेंगल की स्मृति में विविध आयोजन किये जाएंगे। नर्सिंग सेवा को सिर्फ कॅरियर नहीं बल्कि मानवता की सेवा के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प पर प्रकाश डाला जाएगा।
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे कार्यक्रम होगा, इसमें अस्पताल के निदेशक डा. हिम्मत सिंह दानू द्वारा तीन नर्सों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करेंगे। केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन ने केक काटकर नर्सेस दिवस मनाया जाएगा।
बलरामपुर अस्पताल में प्रात: आठ बजे मिस फ्लोरेन्स नाइटेंगल की फोटो पर माल्यार्पण किया जाएगा। दूसरी तरफ कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय आैर गोमतीनगर स्थित सहारा हास्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।