स्वास्थ्य महकमे में 50 वर्ष से अधिक कर्मियों की दक्षता मापने का निर्देश

0
857

 

Advertisement

 

लखनऊ। सूबे के स्वास्थ्य महकमे में 50 साल से अधिक कर्मचारियों की दक्षता सुनिश्चित करने के लिए 4 सदस्य कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों की दक्षता सुनिश्चित करके बताएगी वह कार्य करने में कितने दक्ष है अगर यह कमेटी किसी कर्मी को दक्षता योग्य नहीं पाती है, तो उसे 3 महीने का वेतन देते हुए सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। इसके लिए निदेशक डॉ पूजा पांडे ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में अपर निदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक कार्मिक संयुक्त निदेशक मुख्यालय और वरिष्ठ लेखाधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी 50 वर्ष पूरे हो चुके कर्मचारियों की दक्षता को अपने मानकों के अनुसार देखेगी और लिस्ट बनाकर के सौंप देगी , जिसके आधार पर कर्मचारियों का चयन कर छुट्टी कर दी जाएगी। हालांकि इस प्रक्रिया का कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि दक्षता को मापने का मानक क्या होगा। यह अभी तक नहीं बताया गया है। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी कैसे बनाया जाएगा कोई घोषणा नहीं हुई है। मनमाने तरीके से सभी काम होंगे इसका विरोध कर्मचारी संगठनों ने करना शुरू कर दिया है।

Previous articleDrink milk, but so much…
Next articleराजधानी में 904 कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here