लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर विस्तार में शुक्रवार को एक आैर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल की शुरूआत हो गई है। 300 बेड के ‘टेण्डर पाम हास्पिटल” में सभी अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण के अलावा अन्य सभी चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं। शुक्रवार को पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने डाक्टर बेटी अनुभा यादव के साथ विधि-विधान से मंत्रोच्चारण व पूजापाठ के बाद हास्पिटल का शुभारम्भ किया।
हास्पिटल की चेयरपर्सन डा. अनुभा यादव ने बताया कि हास्पिटल की ‘ वी लव टू केयर” टैगलाइन है। इसके तहत हम सभी मरीजों की देखभाल में विश्वास रखते हैं। यहां सभी जटिल बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी।
डा. यादव ने बताया कि हास्पिटल में इलाज के साथ ही रिसर्च आैर मेडिसेंटर विशेषज्ञ डाक्टरों व क्लीनिकल टीम के साथ विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिलेंगी। हास्पिटल में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ अनुभवी डाक्टरों की टीम आैर बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद है।
हास्पिटल के उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में राजनीति, मीडिया, प्रशासनिक आैर सामाजिक क्षेत्र के लोग पहंुचे। इन सभी अतिथियों का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष व पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव उनकी पत्नी, हास्पिटल की चेयरपर्सन डा. अनुभा यादव, पीसीएफ के अध्यक्ष आदित्य यादव के साथ ही अन्य परिवारीजनों से स्वागत किया।