रा. महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने किया क्वीन मेरी अस्पताल का निरीक्षण

0
198

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में महिला मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जानकारी लेने के लिए बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंचीं। क्वीन मेरी अस्पताल पहुंचकर उन्होंने महिला मरीजों से बातचीत की और उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

Advertisement

बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव दोपहर लगभग 2.30 बजे क्वीनमैरी पहुंची। वह ओपीडी में पहुंची, वहां पर ओपीडी में महिला मरीजों की भीड़ लगभग समाप्त हो चुकी थी। कुछ डाक्टरों के कमरों के बाहर व अन्य मरीज खड़े थे। वहां पर मौजूद महिला मरीजों से उपाध्यक्ष अपर्णा ने बातचीत में यह जानने की कोशिश की कि उन्हें चिकित्सीय परामर्श या अन्य मौजूद सुविधा मिलने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं होती है। महिला मरीजों ने बताया कि वह इलाज करा रही हैं, ओपीडी में भीड़ तो होती है, लेकिन फिर भी डॉक्टर नम्बर आने पर जांच कर उन्हें दवाएं आदि लिखने के साथ ही परामर्श देते हैं।

वह लगभग एक घंटे तक अस्पताल में रही। इस दौरान उन्होंने महिला मरीजों से यह जानने की कोशिश की कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ता है। सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ पाने के लिए कर्मचारी उनकी मदद करते हैं या नहीं। इस दौरान क्वीनमेरी की विभाग प्रमुख डा. रेखा सचान से मुलाकात कर उनके साथ ओटी पहुंची, जहां उन्होंने आपरेशन थियेटर के अंदर व्यवस्था की जानकारी ली आैर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने डा. रेखा से बातचीत में निर्देश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। हर स्तर पर योजनाओं की निगरानी की जा रही है ,ताकि अंतिम लाभार्थी तक सुविधाएं पहुंचें। सभी महिला मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उच्चस्तरीय इलाज दिया जा सके।

Previous articlePGI : इस नई तकनीक से बदल दिया बिना सर्जरी बुजुर्ग का हार्ट वाल्व
Next articleलखनऊ सहित इन जनपदों में पकड़े गये सबसे ज्यादा नकली दवा के कारोबारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here