रनवे के पार निकल गया विमान, सभी यात्री सुरक्षित

0
1224

पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते होते आज उस समय बच गया, जब एयर इंडिया का एक विमान उतरते समय रनवे पार कर गया। हालंाकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसमें 152 यात्री बाल-बाल बच गये है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता का कहना है कि उड़ान संख्या एआई 849 ने दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 152 यात्री सवार थे। पुणे हवाई अड्डे पर उतरते समय अचानक विमान रनवे के पार निकल गया। इससे पल भर में अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद आपात स्थिति घोषित करते हुये सभी यात्रियों को वहीं विमान से बाहर निकाला गया। 

Advertisement

   प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। इसके कारण कुछ देर के लिए रनवे को बंद करना पड़ा है। प्रवक्ता के अनुसार, कुछ ही देर में रनवे के परिचालन के लिए खोले जाने की उम्मीद है। 

   विमान ने आज शाम 4.01 बजे दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी तथा पुणे हवाई अड्डे पर उतरने का उसका निर्धारित समय शाम 6.10 बजे था। इस उतरने के दौरान यह घटना हो गयी। 

Previous article​दौड़, योग व अन्य तरीकों से फिटनेस पर देने लगे है लोग
Next article​माफ करें… एम्बुलेंस व्यस्त है इंतजार करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here