पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते होते आज उस समय बच गया, जब एयर इंडिया का एक विमान उतरते समय रनवे पार कर गया। हालंाकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसमें 152 यात्री बाल-बाल बच गये है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता का कहना है कि उड़ान संख्या एआई 849 ने दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 152 यात्री सवार थे। पुणे हवाई अड्डे पर उतरते समय अचानक विमान रनवे के पार निकल गया। इससे पल भर में अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद आपात स्थिति घोषित करते हुये सभी यात्रियों को वहीं विमान से बाहर निकाला गया।
प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। इसके कारण कुछ देर के लिए रनवे को बंद करना पड़ा है। प्रवक्ता के अनुसार, कुछ ही देर में रनवे के परिचालन के लिए खोले जाने की उम्मीद है।
विमान ने आज शाम 4.01 बजे दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी तथा पुणे हवाई अड्डे पर उतरने का उसका निर्धारित समय शाम 6.10 बजे था। इस उतरने के दौरान यह घटना हो गयी।