निजी डायग्नोस्टिक सेंटर का जादू, बिना सर्जरी गायब दिखा दिया गालब्लैडर

0
164

सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्द
जांच के आदेश

Advertisement

लखनऊ।निजी डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच जिम्मेदार लोग नहीं कर रहे है। इसका उदाहरण राजधानी के कल्याणपुर निवासी के साथ देखने को मिलता है। पेट दर्द होने पर कल्याणपुर के रहने वाले प्रमोद ने डॉक्टर की सलाह पर पेट का अल्ट्रासाउंड कराया।

जांच रिपोर्ट देख कर वह परेशान हो गये। मरीज का गॉल ब्लेडर को गायब था। रिपोर्ट में लिखा है के सर्जरी से गॉल ब्लेडर को निकाल चुका है, जबकि मरीज का आरोप है कि गॉल ब्लेडर की कभी भी सर्जरी नहीं हुई। निजी डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए पीड़ित ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी है। सीएमओ ने शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए गए है।

कल्याणपुर निवासी प्रमोद मिश्रा का कहना है कि पेट दर्द के बाद रविवार को उन्होंने अलीगंज स्थित निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड जांच करायी थी। जांच रिपोर्ट में यह बताया गया कि सर्जरी के बाद उनका गॉल ब्लैडर निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच माह पहले किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद अल्ट्रासाउंड जांच में गॉल ब्लेडर था। प्रमोद का कहना है कि अचानक गॉल ब्लेडर गायब ह की रिपोर्ट से मैं सदमे में हूं। उन्होंने सोमवार को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। प्रमोद का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के लिए निजी सेंटर ने 1160 रुपए जमा कराए। उसके बाद भी रिपोर्ट सवालों के घेरे में है।

Previous articleलोहिया संस्थान : ऐतिहासिक उपलब्धि – मात्र 7 माह में 207 रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी सफल
Next articleश्री कालभैरवाष्टमी 12 नवम्बर को, इस तरह होगी सफल साधना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here