जुलाई तक ट्रामा सेन्टर-टू पीजीआई को हैंडओवर 

0
1469

लखनऊ। राय बरेली रोड स्थित ट्रामा सेंटर-2 को तीन महीने में पीजीआई को हैंडओवर कर दिया जाएगा। यह दावा प्रदेश की अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा अनिता भटनागर जैन ने किया है।  उन्होंने ट्रामा सेंटर टू का निरीक्षण करते हुए कहा कि आपातकालीन सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए लगभग तीन महीने में सभी चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित कर ट्रामा-2 सेन्टर को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ( एसजीपीजीआई) को सौंप दिया जाएगा। 

Advertisement

डा. भटनागर आज यहां रायबरेली रोड स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(केजीएमयू) ट्रामा सेन्टर-2 (वृन्दाबन योजना) के निरीक्षण के दौरान बताया कि ट्रामा सेन्टर-2 के लिए आवश्यक कर्मचारियों के पदों का सृजन कर उसे शीघ ही भर लिया जाएगा । इसके संचालन के लिए केजीएमयू के कुलपति से सहयोग लिया जाएगा। 

         निरीक्षण के  दौरान उन्होंने ट्रामा सेन्टर-2 के कैज्युलिटी वार्ड, एक्स-रे रूम, आईसीयू वार्ड तथा ओटी रूम का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की आैर उनका हाल-चाल भी जाना। श्रीमती जैन के साथ केजीएमयू के कुलपति प्रो एम एल वी भट्ट, महानिदेशक वी एन त्रिपाठी निदेशक एसजीपीजीआई प्रो राकेश कपूर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleकैशलेस इलाज को दिया जाएगा बढ़ावा : उपमुख्ममंत्री केशव मौर्य
Next articleएसआईटी करेगी यौनशोषण और बलात्कार के मामले में फंसे गायत्री की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here