क्वीन मैरी में कम दाम में मिलेगी दवांए

0
760

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की यूनिट क्वीनमेरी हास्पिटल में महिला मरीजों को जल्द ही सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेगी। केजीएमयू प्रशासन ने वहां पर हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने की संस्तुति दे दी है। दावा है कि इस मेडिकल स्टोर पर 60 से 80 प्रतिशत कम कीमत पर मरीजों को दवा मिलेगी। यही नही विभिन्न योजना के लिए लोकल परचेज की दवाएं भी यहीं से विभाग खरीद सकेगा।

 

 

 

 

क्वीनमेरी में दूर दराज जनपदों से गंभीर हालत में महिला मरीज रेफर हो कर आती है। इमरजेंसी से लेकर विभागों तक में ज्यादातर बिस्तर फुल रहते है। यहां की ओपीडी में प्रतिदिन 300 से 500 मरीज आते है। केजीएमयू ने विभाग में मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं के लिए मेडिकल स्टोर हैं, लेकिन इस मेडिकल स्टोर पर मरीजों को लिखी गयी दवाओं में काफी नहीं मिल पाती है।
केजीएमयू प्रशासन की कोशिश थी कि पहली जनवरी से एचआरएफ का मेडिकल स्टोर शुरू कर दिया जाए, लेकिन एक महीने बाद भी मेडिकल स्टोर शुरू नहीं किया जा सका है। जिम्मेदार अधिकारियों ने कई बार विभाग का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फिर भी अभी तक स्टोर खोलने की प्रक्रिया हो पायी।

 

 

 

 

 

अगर देखा जाए तो केजीएमयू के ज्यादातर विभागों में एचआरएफ का मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। इसमें गांधी वार्ड, मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग विभाग, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी समेत अन्य विभागों में एचआरएफ खुले हैं। इसमें दवाएं और सर्जिकल सामान मरीजों को कम दर पर मिल रहा है।

Previous articleKgmu Doctor,s PGI के समान वेतन, भत्ता न मिलने पर आक्रोशित
Next articleबहुत लाभकारी है कच्ची हल्दी का सेवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here