लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से 13 मरीजों की मौत शुक्रवार को हो गयी। इनमें लखनऊ के चार तथा गैर जनपदों के नौ मरीज शामिल है।
केजीएमयू प्रवक्ता के अनुसार केजीएमयू में कृष्णानगर निवासी 62 वर्षीय पुरूष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को मधुमेह की शिकायत बनी हुई थी। मरीज की मल्टीपल आर्गन डिसफ्यूजन के कारण मौत हो गयी। हसनगंज निवासी 73 वर्षीय पुरु ष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को तीस सितम्बर को भर्ती किया गया था। मरीज की मौत रेस्पटरी फेल्योर आैर मल्टीपल आर्गन डिसफ्यूजन सिड्रोंम के कारण हो गयी। इंदिरा नगर निवासी 58 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी। मरीज को एक्यूट रीनल फेलियर आैर मल्टीपल आर्गन डिसफं शन सिड्रोंम हो गया था। जो कि मौत का कारण बन गया। गैर जनपदों में हरदोई निवासी 55 वर्षीय पुरूष मरीज की मौत कोरोना से हो गयी। मरीज की मौत कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट आैर सेप्टिक शॉक के कारण हो गयी। बाराबंकी निवासी 82 वर्षीय महिला की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। महिला को 17 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज को मधुमेह की समस्या बनी हुई थी। मरीज की सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। गैर जनपदों में बस्ती,मिर्जापुर, फिरोजाबाद, बरेली, बहराइच तथा आैरेया से क्रमश: एक – एक मरीज शामिल है।










