लखनऊ। मानकों के खिलाफ चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दस अस्पतालों को सील किया। इस दौरान उनके साथ जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी। इससे पहले शुक्रवार को एक अस्पताल को बंद किया गया।
बिना मानकों के चल रहे 19 अस्पतालों की जांच के बाद बंद कराने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद शुक्रवार को आईआईएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल को सील किया गया था।
कार्यवाहक सीएमओ व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि मरीजों की परवाह न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को 10 अस्पतालों को बंद किया गया। डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ समेत दूसरे मानक पूरे नहीं थे। अस्पतालों को सील कर दिया गया है। मरीजों को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया। बताते चले कि रमेश जन सेवारथ, हिन्द और गैलेक्सी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने टीमों का विरोध किया। इसके बावजूद टीमें कार्रवाई से पीछे नहीं हटी। देर रात तक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान वेलकम अस्पताल, गैलेक्सी हॉस्पिटल, शालिनी अस्पताल, उजाला नर्सिंग होम, सिमना हॉस्पिटल, रमेश जन सेवारथ हॉस्पिटल, हिन्द हॉस्पिटल, साधना हॉस्पिटल, काकोरी हॉस्पिटल, न्यू सहारा हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर को सील किया गया है।