लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्जरी विभाग में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू कर दी गयी है। इमरजेंसी में तत्काल पांच बिस्तर मुहैया करा दिया गया है, जल्द ही सर्जरी विभाग को जल्द ही मरीज भर्ती करने के लिए अलग से वार्ड भी दे दिया जाएगा। लोहिया संस्थान में काफी संख्या में ऐसे विभाग है, जहां पर मरीजों को भर्ती करके इलाज की सुविधा माजूद नहीं है। मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग से वार्ड भी नहीं बना हुआ है। ऐसे में संस्थान प्रशासन ने अपने यहां के डाक्टरों को लोहिया अस्पताल में मरीज का इलाज देने और ऑपरेशन करने की योजना बनाई गई थी। आपसी बातचीत में तय हुआ था कि मेडिसिन, सर्जरी और आर्थो विभाग के डाक्टरों लोहिया अस्पताल की ओपीडी में स्पेशियलिटी की सुविधाएं देंगे।
वर्तमान में मेडिसिन विभाग के डाक्टरों को मरीज देख रहे हैं, लेकिन सर्जरी और आर्थोपैडिक विभाग के डाक्टरों का लोहिया अस्पताल के स्टाफ के साथ सर्जरी के लिए तालमेल नहीं बैठ सका। इस पर इन दोनों विभाग के डाक्टर अब लोहिया अस्पताल में मरीज नहीं देख रहे हैं। लोहिया संस्थान प्रशासन ने सर्जरी विभाग को इमरजेंसी में ही पांच बेड मुहैया कराया गया है। इसके बाद दो महीने पहले खरीद कर आई लेप्रोस्कोपिक मशीन से सर्जरी करने की शुरू आत करने की तैयारी कर चुका है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक मशीन को शुरू किया जा रहा है। इससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.