यह अवकाश पर है तो नहीं होगी जांच

0
770

लखनऊ । संजय गांधी पीजीआई के ईएनटी सेक्शन में सुनने की क्षमता की जांच के लिए आडियोमेट्री जांच होती है, जिसके लिए केवल एक आडियोलाजिस्ट तैनात है किसी कारण यदि यह आडियोलाजिस्ट छुट्टी पर चले जाते है, तो जांच बंद हो जाती है। संस्थान प्रशासन ने वैक्लपिक व्यवस्था नहीं कर रखी है जिसके कारण मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। विभाग ने कई बार इसके लिए संस्थान प्रशासन से पैरवी करी लेकिन संस्थान के कर्ताधर्ता इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्थायी तैनाती यदि नहीं संभव है तो दूसरे संस्थान चल रही आउटसोर्सिग के तहत ईएनटी को टेक्नोलाजिस्ट दिया जा सकता है लेकिन इससे भी टेक्नीशियन नहीं दिया गया।

Advertisement

संस्थान प्रशासन के इस रवैये का कारण मरीजों को कई चक्कर लगाना पड़ जाता है। संस्थान में दूर-दूर से विशेष जांच के लिए भेजे जाते है। विशेषज्ञों का कहना है कि ईएनटी के लिए 6 महीने की वेटिंग है । इसके पीछे बेड और ओटी की कमी बतायी जा रही है। संस्थान प्रशासन से 30 बेडण् एक ओटी और रेजीडेंट डाक्टर की मांग की जा चुकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि आप्थेलमोलाजी पहले न्यूरो सर्जरी के अंदर था, लेकिन तत्कालीन निदेशक ने इस अलग विभाग के रूप में विशेषज्ञता स्थापित कराया जिसका फायदा मरीजों को मिल रहा है । इसी तरह ईएनटी विभाग को अलग किया जाना चाहिए । ईएनटी सेक्सन में साल में लगभग 14 हजार मरीजों की ओपीडी होती है । लगभग पांच हजार माइनर और मेजर सर्जरी होती है । इतनी मरीजों की संख्या को देखते हुए कई मरीजों ने राज्यपाल से अलग विभाग स्थापित करने की मांग की है जिस पर राज्यपाल ने संस्थान से आख्या भी मांगी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबढ़ रही हार्ट की बीमारियां…
Next articleजुलाई भर चलेगा स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here