लखनऊ।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। संक्रमण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने संजय गांधी पीजीआई के राजधानी कोविड 19 हॉस्पिटल में आज शाम भर्ती किया गया है। उधर उन्नाव के समाजवादी पार्टी के विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह सजान को भी कोरोना का संक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर पीजीआई के कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के पीजीआई कोविड-19 हॉस्पिटल पहुंचने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है।
नोडल अधिकारी प्रो. आर के सिंह को निदेशक प्रो. आर के धीमान ने कैबिनेट मंत्री को आई सी यू में भर्ती के लिए आदेश दिया। बताते चलें लक्षण मिलने पर कैबिनेट मंत्री की कोरोना की जांच सिविल अस्पताल में कराई गयी थी। वहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने पर राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अगवाल ने उन्हें पी जी आई में इलाज के लिए शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे। वही उन्नाव के समाजवादी पार्टी के विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह सजान को भी कोरोना का संक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर पी जी आई के राजधानी कोविड 19 के अस्पताल में भर्ती किया गया ।