लखनऊ। सीतापुर के महमूदाबाद में चलती ट्रेन से फेंकी गयी बच्चियों में से एक दस वर्षीय बच्ची को बीतीरात किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सर्जरी वार्ड में रखा गया है। विभाग प्रमुख डा. संदीप तिवारी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम लगातार उसकी देख भाल कर रही है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि बच्ची का इलाज निशुल्क किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम महमूदाबाद कोतवाली पुलिस को गुलरामऊ क्रांसिग के पास एक दस वर्षीय बच्ची को घायल अवस्था में पड़ा पाया था। स्थानीय पुलिस घायल बच्ची को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करके बाद बच्ची को डाक्टरों ने छानबीन की आैर हालत को गंभीर बताते हुए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती रेफर कर दिया। मंगलवार की रात जीआरपी की एम्बुलेंस से उसे ट्रामा सेटर पहुंची।
यहां पर भर्ती करने के बाद ट्रामा सर्जरी विभाग के गहन छानबीन की। जांच टीम में व उसके इलाज में भर्ती कर रहे विभाग प्रमुख डा. संदीप तिवारी ने बताया कि सिर व चेहरे पर गंभीर चोट है। इससे वह अभी तक बेहोश है। डाक्टरों की टीम निगरानी करते हुए लगातार जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची के लिए अभी 24 घंटे महत्वपूर्ण है आैर इसके बाद निर्णय लिया जा सकता है। उधर केजीएमयू प्रशासन ने कहा कि बच्ची का इलाज निशुल्क कि या जा रहा है।