मंदिर मुद्दे का प्रयोग चुनाव प्रचार में न हो : ठाकरे

0
715

न्यूज। राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव प्रचार में मंदिर मुद्दे का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मंदिर मुद्दे से हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी नहीं किया जाना चाहिए । ठाकरे ने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘चुनाव प्रचार के दौरान इस (राम मंदिर )मुद्दे का प्रयोग ना करें … हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें ।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिन, साल आैर पीढियां बीती जा रही हैं लेकिन राम लला का मंदिर नहीं बन रहा है । ठाकरे ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यहां मंदिर था, है आैर रहेगा । ये तो हमारी भी भावना है ,लेकिन वह मंदिर दिखेगा कब, उसका जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं । संसद का केवल एक सत्र बचा है । सरकार अध्यादेश लाये । शिवसेना हिन्दुत्व के लिए हमेशा से साथ दे रही है आैर आगे भी देगी । ”चाहे कानून लाइये या अध्यादेश, लेकिन मंदिर अवश्य बनाइये । हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए ।”

ठाकरे ने कहा कि हिन्दू आज पूछ रहा है कि मंदिर कब बनेगा । साथ ही शिवसेना प्रमुख ने साफ किया कि वह राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आये हैं आैर ना ही उनका कोई छिपा एजेंडा है ।

उन्होंने कहा, ”मैं :भाजपा से: सवाल यही पूछ रहा हूं कि जब आप :चुनाव: प्रचार कर रहे थे तो कहते थे कि संविधान के दायरे में हर संभावना तलाश की जाएगी … पिछले चार साल में कितनी संभावना तलाशी गयी ? कब उस संभावना की तलाश करेंगे ?”

ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय मिली जुली सरकार थी । उस समय ये काम नहीं हो सका, लेकिन वर्तमान सरकार मजबूत है आैर ये सरकार मंदिर निर्माण नहीं करेगी तो कौन करेगा ?
उन्होंने कहा कि ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद ये सरकार भी नहीं बनेगी, लेकिन… मंदिर अवश्य बनेगा ।
मुंबई में उत्तर भारतीयों पर हमले के बारे में पूछे गये सवाल पर ठाकरे ने कहा कि डर की कोई भावना ना थी आैर ना आगे कभी रहेगी । ”आप मुंबई आकर देखो, मेरे साथ यहां कई उत्तर भारतीय आये हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकृत्रिम बारिश वायु प्रदूषण का स्थायी समाधान नहीं : एक्सपर्ट
Next articleलेडीज स्पेशलः मध्यम वर्ग के जीवन की हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here