बहन की मौत से बेहाल व टूटे पैर में दर्द से छटपटाते भाई को डिप्टी सीएम ने दिया निशुल्क इलाज वादा

0
734

 

Advertisement

-पैर में फ्रैक्चर की वजह भाई चल-फिर नहीं पा रहा था

-सिविल अस्पताल में पूरा इलाज फ्री करने के आदेश दिया

 

 

 

लखनऊ। बैंकुठधाम के पास सड़क किनारे बैठे रो रहे रविकुमार को देख दरियादिली दिखाते हुए डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक खुद उसके पास पहुंचे। बहन की निधन से शोकाकुल रविकुमार पैर में फ्रैक्चर होने के कारण चल फिर नही पा रहा था आैर सड़क किनारे बैठा रो रहा था। डिप्टी सीएम ने रविकुमार से बात करके उसे आश्वासन देते हुए सिविल अस्पताल में निशुल्क इलाज कराने का वादा किया। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग को पूरा इलाज निशुल्क करने का निर्देश दिया। रवि कुमार का इलाज सिविल अस्पताल में होगा।

 

 

 

 

दरअसल डिप्टी सीएम बैंकुठधाम में कैंट क्षेत्र के निवासी की अचानक निधन पर उसके परिवार को सात्वंना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करके निकल रहे थे। तभी सड़क किनारे रोते हुए रवि कुमार पर पड़ी आैर वह रूक गये।

 

 

 

 

 

कैसरबाग निवासी रवि की बहन का निधन हो गया। बहन के निधन से पहले रवि के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसलिए वह चल-फिर पाने में असमर्थ था। किसी तरह वह बैंकंुठधाम बहन के अंतिम संस्कार में पहुंचा। सड़क के किनारे बैठकर रो रहा था। तभी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रवि को देखा। इसके बाद डिप्टी सीएम ने पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
दरअसल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रविवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी अनिल सिंह के आकस्मिक निधन की सूचना पर बैकुंठ धाम पहुंचे थे। शोकाकुल परिवार से मुलाकात करके मृतक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डिप्टी सीएम वहां से निकल रहे थे। तभी उनकी नजर सकड़ किनारे बैठे युवक रवि पर पड़ी।

 

 

 

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि रवि का पूरा इलाज सिविल अस्पताल में फ्री होगा। ऑपरेशन से लेकर प्लास्टर व दूसरा इलाज भी फ्री होगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एम्बुलेंस रवि के घर जाएगी। मरीज को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचगी। डॉक्टर मरीज को पूरा इलाज फ्री करेंगे। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश कर दिया है।

 

Previous articleरसमलाई खाने के बाद सात बीमार, एक की मौत
Next articleहंगामा टीवी पर बच्चों के लिए नयी सीरीज भैया जी बलवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here