लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार को कर्मचारी परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी की मौजूदगी में नवगठित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया। कुलपति ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कर्मचारियों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं को निदान का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया सम्पन करायी।
विकास सिंह ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। इनके साथ केपी श्रीवास्तव ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अतुल उपाध्याय व सोनू बाल्मीकि ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। अनिल कुमार ने महामंत्री,अमित कुमार सिंह ने मंत्री, खालिद अख्तर ने संयुक्त मंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु, मुख्य चुनाव अधिकारी एसए अब्बास के साथ ही राजेश पांडेय मौजूद रहे।











