लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद का बेटा अशद और शूटर गुलाम एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। झांसी में हुई मुठभेड़। विदेशी असलहे भी बरामद हुए है। दोनों पांच लाख के इनामी थे। दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस एनकाउंटर में असद और गुलाम को मार गिराया।
यूपी STF ने असद और गुलाम की जानकारी जुटा रही थी। दिल्ली में हुई कुछ गिरफ्तारी के बाद इन दोनों के बारे में कुछ जानकारी मिली थी। एसटीएफ और पुलिस पूरी तरह से इन दोनों की जानकारी जुटाने में दिन रात एक किए हुए थी। यह भी पता चला था कि दोनों के पास अत्याधुनिक हथियार है। झांसी में मार गिराया।
दोनों उमेश हत्याकांड में पांच-पांच लाख के इनामी थे।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे।
टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे।