राज्य कर्मचारी उपवास पर, गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय धरना

0
817

 

Advertisement

 

 

लखनऊ- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कल प्रदेश के सभी जनपदों में एक दिवसीय धरना देंगे और उपवास रखेंगे।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि आज परिषद के कैंप कार्यालय वन विभाग में हाईकमान की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों में पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
परिषद के संगठन प्रमुख के के सचान, अध्यक्ष सुरेश रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष सतीश यादव, सचिव डॉ पी के सिंह, फार्मासिस्ट फेडरेशन महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने समीक्षा के बाद अवगत कराया कि प्रदेश के सभी मंडलों में जो मंडल प्रभारी मनोनीत किए गए थे उनसे भी समीक्षा की गई। कल के कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वन विभाग, समाज कल्याण, सिंचाई, शिक्षा, नगर निगम, कृषि,परिवहन रोडवेज, व्यापार कर, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, माध्यमिक बेसिक शिक्षा, मुख्य शिक्षा आदि विभागों के कर्मचारी उपवास धरने में शामिल होंगे। धरने के उपरांत प्रस्ताव पारित कर मांगों के समर्थन में ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को प्रेषित किया जाएगा।
वहीं लखनऊ शाखा के अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, मंत्री संजय पांडे, आरएनडी द्विवेदी की टीम ने जन जागरण किया। सिविल अस्पताल, लोहिया सहित विभिन्न विभागों में कर्मचारियों से मुलाकात कर पंपलेट बांटकर मांगों से अवगत कराया गया।

Previous articleदवा क्रय विक्रय बिना मास्क के नहीं
Next articleपंचायत चुनाव की नई आरक्षण पॉलिसी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here