शेष बच्चों का टीकाकरण लगेगा जल्दी :योगी

0
717

डेस्क। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में मस्तिष्क ज्वर को जड़ से खत्म करने के लिए बचे 86 हजार बच्चों का टीकाकरण जल्द पूरा किया जायेगा। श्री योगी ने पिपराइच स्थित कॉपारेटिव इंटर कालेज में विशेष संचारी रोग नियंाण पखवाडे के तहत दस्तक टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मस्तिष्क ज्वर से मुख्यरूप से गोरखपुर और बस्ती मंडल प्रभावित रहा है इसलिए बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की कमी को दूर किया गया और पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 86 हजार बच्चे जापानीज इंसेफेलाइटिस (जेई) टीकाकरण से वंचित रह गये थे।

Advertisement

इस बार सभी बच्चों का टीकाकरण शीघ कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार से होने वाली मृत्यु दर घटकर 11 प्रतिशत रह गयी है, लेकिन इसे जड़ से समाप्त करने के लिए थोड़े और प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एन्टी इंसेफेलाइटिस सिन्ड्रोम (एईएस) से सुरक्षा के लिए शुद्ध पेय जल प्रत्येक गांव में मुहैया कराया जा रहा है तथा स्वच्छता अभियान के तहत गांव-मोहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाय।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफायरिंग में सपा नेता की मृत्यु, आर्थिक सहायता की घोषणा
Next articleआक्रोशित रेजीडेंट डाक्टरों ने वार्ता के बाद यह किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here