लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को मालवीय नगर निवासी 36 वर्षीय युवक की किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। दूसरी मौत लखनऊ निवासी की केजीएमयू में हो गई। उसके अलावा बिहार से इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीज की केजीएमयू में मौत हुई है। राजधानी में पिछले 3 दिनों से प्रतिदिन एक मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है। यहां अब तक 45 कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विभाग के कोरोना वार्ड में मालवीय नगर निवासी 36 वर्षीय युवक को 16 जुलाई को कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या भी बताई थी। जिसका इलाज पहले से ही चल रहा था। इलाज के दौरान युवक की हालत मैं सुधार नहीं हुआ और वहां कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट मौत का कारण बना। बताते चलें राजधानी में जिस तरह कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। उसी प्रकार संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राजधानी में अब तक 45 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी हैं।