सहारनपुर से चुनावी अभियान शुरू करेंगे सीएम

0
736

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री (सीएम) योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर से चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने एजेंसियों को जारी बयान में कहा है कि ”लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहारनपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे।”

Advertisement

उन्होंने बताया कि पहले मुख्यमंत्री शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी का फोकस हिंदुत्व, विकास, सपा-बसपा के अपवित्र गठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टीकरण पर रहेगा।

चंद्रमोहन ने बताया कि योगी प्रदेश के अंदर दो वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने बताएंगे, तो जिले में दस करोड़ की लागत से बजट में प्रस्तावित किए गए नये विश्वविद्यालय का जिक्र भी उनके भाषण में रहेगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों से हिन्दुओं के पलायन को कैसे रोक दिया है, इस पर भी वह अपनी बात रखेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleई- सिगरेट, हुक्का पर रोक के लिए एक हजार डाक्टरों ने पीएम को पत्र लिखा
Next articleइस अस्पताल में मरीज से सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here